...

13 views

दिल के अल्फाज
☺️☹️☺️☹️☺️☹️
बहुत हसंती है,
बेवजह हसंती है,
बहुत बोलती है,
बहुत गुस्सा करती है,
सुनती नही है,
पर ,
लिखता अच्छी है,
गाना भी गा लेती है,
कम दोस्त बनाने पसंद है,
बाते करना पसंद है,
सोचना पसंद है,
समझना पसन्द है,
समजदार है,
ये वो लोग जानते है,
ये वो लोग जानते है,
पर मुझे दिल से दिमाग तक कोई जान ना पाया,
माँ कहती है सुनती नही है,
पापा कहते है पढती नहीं है,
भाई कहता है सब बेवजह करती है,
पर अफसोस जन्म देने वाले भी समझ ना सके,

हसंती बहुत हू क्युकि खुल के रो नही सकती,
गुस्सा करती हू क्योकि समझ नही सकती,
बोलती बहुत हू ताकी कोई समझ सके मुझे,
बेवजह सब करती हू क्योकि तंग आ गयी हू,
दोस्त पसन्द है ताकी कुछ मन हल्का हो सके,
समझना पसन्द है ताकी कोई मुझ सा हो ना सके,
हर दिन जीने की वजह ढूंड लेती हू ताकी जी सकू,
वरना हाल कुछ ऐसा है की कल का सूरज भी नसीब ना हो,
सोचना पसन्द है इसलिये की आगे क्या होगा,
बताना बहुत कुछ है,
पर अफसोस सुनाने के लिये वक्त नही है,
लोग बहुत है आस पास ,
पर अफसोस है कोई अपना नही,
जो पहचानते है मुझे, अफसोस वो जानते नही मुझे,
एहसान करने वाले बहुत है,
पर अफसोस सहारा देने वाला कोइ नही,



ये वो है जो मै हू,🤣
ये वो है जो मै हू,🤣☺️
पहचानते हो जिसे वो नही हू,
अब जान जाओगे केसी हू मै •••
अब जान जाओगे केसी हू मै ●●
🥺🥺🥺🥺🥺🥺
@rahul chaurasiya
#chaurasiya4386