...

2 views

कृष्णा और मैं, हमारे कृष्ण
जीवन के पथदर्शक-पथरक्षक
कृष्ण को हृदय से वंदन.....

कृष्ण तो हम सबके जीवन में है, बस हमें याद नहीं रहता और कई बार ये ख्याल भी नहीं आता कि असल में हमारे आस पास ही हैं, हम सबके जीवन में एक तो ऐसा है ही, शायद मां के रुप में, शायद भाई के रुप में, शायद उस एक दोस्त या शायद गुरु के रुप में ये हम नहीं जानते, लेकिन कृष्ण हमारे आस पास ही हैं, और कभी न कभी किसी ना किसी रिश्ते के रुप में आकर हमें बता देते हैं कि अगला कदम कौन सा लेना है, आज बात करते हैं हमारे आस पास के कृष्ण के बारे में जो शायद मंदिर में बैठने वाले पूर्ण रुप श्रृंगार वाले कृष्ण न हो, जिनका रूप शायद...