...

4 views

अमोल
आज गाँव में सब तरफ एक ही चर्चा हो रही थी। देखो लक्ष्मी बाई के बेटे का तलाक हो गया। कितना अच्छा लडका है। अभी छः महीने पहले ही तो शादी हुई थी। लडकी भी तो अच्छे घर की है।
लक्ष्मी बाई के दो बेटे हैं, दोनों ने दसवीं तक की पढाई की, बडा लडका शहर चला गया, वहाँ ड्राइवर की नौकरी करने लगा। छोटा गाँव मे ही रहकर माँ के साथ खेती बाडी देखने लगा। दोनों बच्चों को माँ ने मेहनत करके बडा किया। छोटा लडका तीन साल का था जब उसके पति की मृत्यु सफेद पीलिए से हुई थी।
कितनी कठिनाइयों से बेटों को गाँव वालों की मदद से बडा किया था। बडे लडके ने जैसे ही दसवीं की परिक्षा दी, लक्ष्मी बाई की बहन अपने साथ ले गई। वहाँ एक...