...

5 views

शर्त लगाना

चंदन को शर्त लगाना और फिर उसे जीतना बहुत पसंद था। हर बात पर शर्त लगाना उसकी आदत में शुमार हो गया था। इसलिए चंदन को लोग शर्तिया चंदन कह कर बुलाते थे। आज फिर उस ने शर्त लगाई थी आनंद से कि वह बड़ी हवेली के बगीचे से दस आम तोड़ के लायेगा।
फिर क्या था चंदन बगीचे मै चला गया और फिर क्या था वह आम तोड़ने लगे, फिर बगीचे का मालिक आ गया, और उसे डाटाने लगा वो डर कर भागने लगा पर तो मालिक ने पकड़ लिया, और फिर क्या था आंनंद ने देख लिया, और वो चंदन के घर वालो को बुला लाया, और फिर छुड़वाया ।
आगे से फिर चंदन ने बिना वजह की सर्त नही लगाईं।

____________-----------------------++

शिक्षा-: हमेसा बिना काम शर्त नही लगाना चाइये।
जीवन मै खुश र हो गे अ ग र सो चो गे अ ब क्या करना है समझे।