...

10 views

ब्रह्मांड का अंत
सवाल :ब्रह्मांड का अंत कब होगा कैसे होगा क्यों होगा
यह सवाल आपके मन में कभी ना कभी आया होगा और इसका जवाब इधर है

मैं जो बताने वाला हूं या जो वैज्ञानिक बता रहा है यह होगा या नहीं होगा यह कोई नहीं जानता लेकिन यह एक अनुमान है

अभी पृथ्वी का क्या हाल है यह सभी को पता है मस्त जिंदगी चल रही है चैन से लोग जी रहे हैं कुछ चीज की दिक्कत नहीं
मगर ज्यादा दिन नहीं चलेगी क्योंकि 1 दिन ऐसा आएगा जब इंसानों का अंत हो जाएगा यह ब्रह्मांड का अंत हो जाएगा जैसा डायनासोर का अंत हुआ वैसे इंसानों का भी अंत होगा

हजारों लाखों करोड़ों साल बाद यह होगा कि पृथ्वी का वातावरण बिगड़ने लगेगा सूरज अपने आप में बहुत बड़ा होने लगेगा इंसान धरती से खत्म होने लगेंगे इंसान का कोई नामोनिशान नहीं होगा इस धरती पर


सूरज अपनी जगह से है सारे ग्रहों से बड़ा होने लगेगा और वह बड़ा होने के साथ-साथ सारे जितने भी ग्रह हैं आकाशगंगा में उन्हें निकलने लगेगा सूरज उसे जलाकर राख कर देगा उसे निकल जाएगा उसे खा जाएगा सारे ग्रहों को जितने भी ग्रह है आकाशगंगा में


अब बात कर लेते हैं सूरज की अपनी सत्य पर बड़े होने की प्रक्रिया
सूरज घूमेगा नहीं दूसरे ग्रहों के नजदीकी या उसके चक्कर वह अपनी सतह पर इतना बड़ा हो जाएगा

स्वरमंडल का जितना जगह है उतना बड़ा हो जाएगा सौर मंडल में जितने भी ग्रह है वह सूरज बड़ा होगा तो वह उसके अंदर चले जाएगा और सारे ग्रह जलकर...