शीर्षक- "मैं ही क्यों"
एक शहर में एक लड़का रहता था, जो बहुत ही शांत स्वभाव का था..! पढ़ाई में सदैव अव्वल आना, लड़के के अलावा घर में माता पिता एक बड़ी बहन तीन और भाई दो बड़े एक छोटा कुल मिलाकर 6 सदस्यों का परिवार..! दिन बीतते गए घर का माहौल काफी अच्छा रहता था, धीरे धीरे सारे बच्चे बड़े हो गए सभी अपनी अपनी ज़िन्दगी अपनी मर्ज़ी से जीना चाहते थे..! बस एक ही लड़का अपने माता पिता कि मर्ज़ी अनुसार सारे काम करता..! कहीं भी आना जाना हो बिना माता पिता कि आज्ञा के कहीं आता...