...

14 views

अजवाइन की पत्तियां: सेहत के लिए एक अनमोल खज़ाना🌱
क्या आप जानते हैं अजवाइन ही नहीं, बल्कि इसकी पत्तियां भी बेहद लाभकारी होती है। घर के kitchen garden में अजवाइन की पत्तियां उगा सकते हैं, इन्हें घर में लगाना बेहद आसान है और यह स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी होती है।

अजवाइन की पत्तियां न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ा सकती हैं, बल्कि इससे digestion process भी मजबूत होती है। आप अजवाइन का जूस भी पी सकते हैं और इसे सब्जी में मसालों के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। सर्दियों में इसकी पकोड़ियां भी बनाई जा सकती हैं। अजवाइन के पत्तों को Indian Berries के नाम से जाना जाता है। इनमें कई medicinal properties और nutrients...