वो लड़के
वो लड़के जो बहुत छोटी उम्र में प्यार में पड़ जाते हैं। जो अपनी आखरी सांस तक कोशिश करते हैं उस प्यार को पाने की। पर फिर भी वो प्यार एक दिन उन्हें छोड़कर चला जाता है ये कहते हुए कि तुम कुछ खास नहीं कमाते।
उस समय ये नाज़ुक से लड़के पूरी तरह से टूट जाते हैं। वो सफल इसलिए भी नहीं हो पाते कि...