...

19 views

चुप चुप रहने वाले कमजोर नहीं बल्कि समझदार होते हैं
हम लड़कियां जो किसी से कोई बात कहने से घबराती हैं और हमेशा चुप चुप सी रहती है तो लोगों को लगता है कि हम डरपोक है हमें कुछ भी नहीं आता है वो ये नहीं जानते जो चुप रहती है वह समय पर जवाब देना भी जानती है हम सभी की इज्जत करते हैं और जो हमारी इज्जत नहीं करता उन्हें वक्त भरपूर बता देता सम्मान की व्याख्या क्या होती है हम भले ही नाजुक हैं किन्तु आन्तरिक दृष्टिकोण से हम उतने ही शक्तिशाली है हमारे अंदर भावनाएं भी हैं और उनसे जुड़ी दुःख को सहने की ताकत भी हैं कभी किसी की चुप्पी को देखकर उसकी कमियां नहीं निकालनी चाहिए
हम भले ही सबकी बातें सुनते हैं और शांत रहते हैं लेकिन वक्त आने पर हर एक इल्जाम का बखूबी जवाब देना जानते हैं हमारी तुलना दुसरो से करने वालो हमें दुसरो के जैसा बनना भी नहीं है अगर किसी को ये लगता है कि हम बूरे है तो हमें बूरा ही रहने दो किसी के कहने से हम बदलने वाले नहीं वह रब जानता है हमारी जुबानी वह लिख देगा हमारी कहानी तो फिर हम अपनी कहानी में जबरदस्ती किसी को आने क्यों दे ऊपरवाला सब देख लेगा वह सब का हिसाब कर देगा इसलिए हमारा हिस्साब किसी को लेने की जरुरत नहीं
p.....