अतरंगी चुड़ैल (भाग -1)
बरसात की वो काली अंधेरी रात। दूर-दूर तक कुछ नजर नहीं आ रहा था। सड़क के दोनों और पेड़ों का झुरमुट। और उस पर यह बारिश। यह भयावह नजारा था दिल्ली कैंट रोड का। और इसी सुनसान सड़क पर 160 किलोमीटर प्रति घंटे से भी अधिक की स्पीड से दौड़ रही थी एक ब्लैक वैगनआर।
इस वैगनआर को चला रहा था प्रणव। प्रणव के हाथों ने स्टेरिंग को कसकर पकड़ रखा था और पांव एक्सीलेटर पर जमे हुए थे। दिल्ली टैंक रोड के कई खौफनाक किस्से...
इस वैगनआर को चला रहा था प्रणव। प्रणव के हाथों ने स्टेरिंग को कसकर पकड़ रखा था और पांव एक्सीलेटर पर जमे हुए थे। दिल्ली टैंक रोड के कई खौफनाक किस्से...