...

22 views

मेरी प्यारी Nikku chapter 2
काश कुछ अल्फ़ाज़ मुझे लिखने आ जाएं ताकि तुम क्या हो मेरे लिए ये हम तुम्हे बता पाए कुछ पन्नो पे जिक्र तो तुम्हारी नही होगी मेरी अल्फ़ाज़ खत्म हो जाएगी पर फिर भी मैं तुम्हे लिखता रहूंगा,यू तो हम अक्सर बातें करते थे,पर दोस्ती मैं एक पहचान बन जायेगा ये पता नही था,ह वो मेरी सबसे अच्छी दोस्त बन चुकी थी,अपने कपड़े से लेकर उसकी हर पसंद अब मिलने लगा था जैसे कि कलर हम दोनों का पसंद एक ही था उसे भी लाल ओर काला पसंद था ओर मुझे भी इसी तरह हम दोनों मैं बातें होती रहती थी एक दिन प्रेमी-प्रेमिका की बात चल रही थी तो उसने अपने प्रेमी के बाड़े मैं बताया उसका नाम अरुण था,वो उस से काफी बातें करती तो ओर उससे बहोत प्यार भी करती थी,मुझे वो सब बात बताने लगी थी,उसके प्रेमी के अलावा एक मैं ही वो शख्स था जिसपे वो बहोत...