...

5 views

पापा 😔😔😔
पापा मै आपकी लाडली, एक बार पुकार कर तो देखो ना। ज़माने की इस भीड़ में गुम होती जा रही हूं पापा, एक बार फिर से उंगली पकड़ लो ना। माना कि कुछ पल के लिए भटक गई थी इन अंधेरी राहों में, पापा उस पल को भूला कर तो देखो ना। पापा मै आपकी लाडली, एक बार फिर से पुकार कर तो देखो ना। आसान नहीं होता हर दर्द हर गम को भूला पाना, अपनी बेटी के लिए इतना कर के तो देखो ना। आप तो कहते थे मैं आपकी बेटी नहीं बेटा हूं, तो पापा एक बार फिर से इस बेटे पर विश्वास करके देखो ना। इन चार दीवारों में दम घुटता है पापा मेरा, अपनी ये बंदिसे हटा कर तो देखो ना। पापा मैं आपकी लाडली, एक बार फिर से पुकार कर तो देखो ना। मै बहुत अकेली हो गई हुं पापा, एक बार पास बैठ कर बातें करके देखो ना। अब नींद नहीं आती पापा दर्द कि वजह से, एक बार फिर से अपने कन्धों पर सुला लो ना। मै अपनी मंजिलों को छुना चाहती हू पापा, एक बार फिर से साथ दे कर तो देखो ना। मुझे पता है आपको अपने कामो से समय नहीं मिलता, अपनी बेटी के लिए समय निकाल कर तो देखो ना। मै जानती हु पापा मैंने आपका बहुत दिल दुखाया है, एक बार माफ़ कर के तो देखो ना। पापा मैं आपकी लाडली एक बार फिर से पुकार कर तो देखो ना।
Nisha thakur