पापा 😔😔😔
पापा मै आपकी लाडली, एक बार पुकार कर तो देखो ना। ज़माने की इस भीड़ में गुम होती जा रही हूं पापा, एक बार फिर से उंगली पकड़ लो ना। माना कि कुछ पल के लिए भटक गई थी इन अंधेरी राहों में, पापा उस पल को भूला कर तो देखो ना। पापा मै आपकी लाडली, एक बार फिर से पुकार कर...