...

16 views

मुलाकात अधूरी रह गई.....🥀😐
आप सभी को तो पता ही होगा आज कल ज्यादा तर relationship online ही होते है। ये story भी online relationship की ही है।

हमेशा की तरह मैं हर रोज मेरे Facebook पे
एक दोस्त से बात किया करती थी। वो भोपाल का रैहने वाला और मैं पुणे की रहने वाली। ऐसे ही रोज बाते करते करते पता ही नही चला कब इतना करीब आ गए की दोस्ती का रिश्ता प्यार में बदल गया। मैं तो बोहोत प्यार करती थी उससे... और वो भी करता ही होगा!! रोज बात करते करते कई बार मिलने का भी जिक्र करते रहे। हमारे बातो के सिलसिले को एक साल हो चुका था। अब मिले बिना रहा भी नही जरा था। एक दिन मैं उसे मिलने की बात कर ही रही थी की मुझे नए नंबर से call आया call पे एक लड़की थी। मैं उससे कुछ पूछती इसे पैहले ही उसने मुझ पे चिलाना चालू कर दिया मैंने उसे काई बार समझाया पर उसने मेरी एक भी बात नही मानी। वो मुझे बोलने लगी की मैं उसके boyfirend से दूर हो जाऊ उससे मिलना तो दूर बात भी ना करू। ये बात सुन कर मुझे बोहोत घुसा आया और मैंने उसे block करके उसका नंबर डिलीट कर दिया।
एक दिन उसका नए नंबर से call आया शायद वो मेरे आस पास ही था।मैं उस time मार्केट में थी उसने शायद माफी मांगने के लिए call किया होगा!! मैं उसका call उठा नही पाई
उसने दूसरी बार call किया... मैने उसका call cut कर दिया।
मैं रास्ते से जा ही रही थी की मैने मेरे सामने अपने boyfriend को देखा जब मैं उसके पास पोहोच ही रही थी तो सामने से एक car ने उसे ठोक दिया।
भीड़ जमा हो चुकी थी बोहोत सारा खून निकल रहा था। मैं उसके पास गई उसे बात करने लगी तब उसने मुझसे कहा...मैं आज भी तुमसे ही प्यार करता हु करता रहूंगा जिस लड़की ने तुम्हे call किया था वो मेरी दोस्त थी। वो तुम्हारी test लेना चाहती थी। देखना चाहती थी की तुम मुझ पर कितना भरोसा करती हो... पर अफसोस तुम हार गई। कोई बात नही हर जीत तो चलते रहती है। मैं तुमसे ही प्यार करता हु। तुम हमेशा अपना ख्याल रखना खुश रहना ये बोल कर
उसने अपने शब्दो को वही रोक लिया और उसे हमेशा के लिए छोड़ कर चला गया।

सिख•• हर बार तुम्हारी नाराज़गी सामने वाले की बात सुने बिना सही हो हो ये माना सही है क्या? अपना ego बाजू में रख कर अगर उलझनें सुलझ सकती है तो सुलझलो कई देर न हो जाए।


© @mere_____aalfaaz