...

0 views

ऑपरेशन भेड़िया: बहराइच में पकड़ा गया 5वां आदमखोर, लेकिन 'लंगड़ा सरदार' से अभी भी खतरा बरकरार

Hindi News
उत्तर प्रदेश

Bahraich Wolf Attack: बहराइच में वन विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीम ने पांचवें भेड़िये को भी पकड़ लिया है. अब आखिरी और छठे आदमखोर भेड़िये की तलाश है. वन अधिकारी के मुताबिक, ये छठा भेड़िया लंगड़ा और काफी खतरनाक है.


बहराइच: पकड़ा गया 5वां भेड़िया
10 सितंबर 2024,

यूपी के बहराइच में वन विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीम ने पांचवें भेड़िये को भी पकड़ लिया है. अब आखिरी और छठे आदमखोर भेड़िये की तलाश है. वन अधिकारी के मुताबिक, ये छठा भेड़िया लंगड़ा. उम्मीद है कि उसे भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. मालूम हो कि भेड़िये अबतक आठ लोगों की जान ले चुके हैं और दर्जनों लोगों को घायल कर चुके हैं.

बहराइच में मौजूद वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले के महसी तहसील में चल रहे 'ऑपरेशन भेड़िया' अभियान के तहत मंगलवार को पांचवां भेड़िया पकड़ा गया. यह अभियान छह भेड़ियों के झुंड...