...

0 views

एक गलती- part 7
Part 7

तो अब तक हमने देखा की वो पेड के पास पहुँच चूके हैँ . और आत्मा को बुलाने की तैयारी कर चूके हैँ . श्याम मंत्र बोलने लगा ...अब आगे ..

आहिस्ता आहिस्ता मंत्र के उच्चारण के साथ साथ हवनये बहने लगी . पेड से टहनिया और पत्ते झड़ने लगे और एक भयानक सी आवाज़ सुनाई देने लगी . आवाज़ बहुत ही डरावनी थी . ऐसी आवाज़ सुन कर सब के हाथ पैर कांप ने लगे . इस बार किशोर के साथ साथ उसके दोस्त भी डरने लगे . लेकिन कोई उठ नहीं सकता था . क्यों की शर्त जो थी . इसलिए सब डरे सहम बैठे रहे . हवाए और तेज होने लगी और एक आवाज़ के साथ रॉकी के अंदर उस की आत्मा दाखिल हो गई . जब रॉकी के अंदर उसकी आत्मा चली गई तो रॉकी अजीब अजीब हरकते करने लगा .अपना सर घूमने लगा . और दोनों हाथों को जोरों से कस लिया था और जुबान से एक भयानक आवाज़ के साथ बोलने लगा .. क्यों बुलाया मुझे . क्या चाहिए तुम्हें . ऐसी बातें और अजीब आवाज़ सुन कर ये सब डरने लगे .
तो श्याम सब को शांत करते हुए पूछने लगा . तुम्हारा नाम क्या है . रॉकी ऐसे ही सर घुमाते हुए बोला "मंजू ". फिर श्याम पूछने लगा . तुम कितने सालों से यहाँ हो ? 11 सालों से ... आयुष ने पूछा तुम्हारी मौत कैसे हुई थी ? तो वो सर उठा कर रोते हुए बोली यहाँ इसी पेड में मेने आत्महत्या कर ली थी . मेरी माँ मुझे...