...

1 views

युगऋषि का परामर्श एवं चेतावनी
युगऋषि का परामर्श एवं चेतावनी

बड़े आदमी बनने की हविश और ललक स्वभावतः हर मनुष्य में भरी पड़ी है। धन, पद, इंद्रिय सुख, प्रशंसा, स्वास्थ्य आदि कौन नहीं चाहता ? वासना और तृष्णा की पूर्ति में कौन व्याकुल नहीं है? लेकिन अपने परिवार को हमने बड़े आदमियों का समूह बनाने की बात कभी नहीं सोची। उसे महापुरुषों का देव समाज देखने की ही अभिलाषा सदा से रही है।

महामानव बनना ही व्यक्तिगत जीवन का साफल्य और समाज का सौभाग्य माना जा सकता है। मनुष्य जीवन की सार्थकता महामानव बनने में है। इसके अतिरिक्त आज की परिस्थितियाँ महामानवों की इतनी आवश्यकता अनुभव करती है कि उन्हीं के लिए सर्वत्र त्राहि-त्राहि मची हुई है। हर क्षेत्र उन्हीं के अभाव में वीरान और विकृत हो रहा है। ओछे स्तर के, बड़प्पन के भूखे लोग बरसाती उद्भिजों की तरह अहिर्निश बढ़ते चले जा रहे हैं, पर महामानवों की उद्भव स्थली सूनी पड़ी है। गीदड़ों के झुंड बढ़ चले, पर सिंहों की गुफाएँ सुनसान होती चली जा रही हैं।

इस युग की सबसे बड़ी आवश्यकता महामानवों का उद्भव होना ही है। वे बढ़ेंगे, तो ही विश्व के हर क्षेत्र में संव्याप्त उलझनों और शोक संतापों का समाधान होगा। अपने परिवार का गठन हमने इसी प्रयोजन के लिए किया था कि इस खान से नररत्न निकलें और विश्व इतिहास का एक नया अध्याय आरंभ करें।

हमारे प्रत्येक परिजन को बहुत ही मार्मिक और दूरदर्शिता भरे परामर्श हैं, उन्हें गंभीरतापूर्वक लिया जाना चाहिए, उन पर चिंतन-मनन किया जाना चाहिए और यदि वे उचित जँचें तो तदनुकूल अपनी मनोभूमि एवं क्रिया-पद्धति में ढालने के लिए विचार किया जाना चाहिए।

महामानव बनने के लिए जिस त्याग-बलिदान का मूल्य चुकाना पड़ता है, आत्मपरिष्कार का जो प्रबल पुरुषार्थ करना पड़ता है, हमने अपनी जीवन साधना में इन तत्त्वों का समावेश किया और मंजिल की एक संतोषजनक लंबाई पार कर चुके। अपने हर अनुयायी से इस अवसर पर यही अनुरोध कर सकते हैं कि जितना अधिक संभव हो, उसी मार्ग पर कदम बढ़ाएँ, जिस पर हम चलते रहे।

हमारे अनुयायी बड़प्पन की आकांक्षा को बदल कर महानता की आराधना शुरू कर दें। *'हम बदलेंगे- युग बदलेगा'* का नारा हमें अपने व्यक्तिगत जीवन की विचार पद्धति और कार्य प्रणाली में आमूल-चूल परिवर्तन करके सार्थक बनाना चाहिए। निस्संदेह अपने परिवार में इस प्रकार का बदलाव आ जाए तो फिर कोई शक्ति युग परिवर्तन एवं नवनिर्माण को सफल बनाने में बाधक न हो सकेगी।

हम युग की...