...

8 views

मेंहदी
पिया का आज सबसे बड़ा दिन था , उसकी जिंदगी का सबसे बड़ा दिन । आज पिया किसी की दुल्हन बनने जा रही थी , आज उसकी शादी होने जा रही थी। पिया अपनी आंखों में एक नए सपने संजोए अपने कमरे में बैठी थी । छुटकी (प्रिंसी) उसे दरवाजे से ही चिल्लाए जा रही थी , पिया दीदी पिया दीदी मेंहदी रसम के लिए नीचे बुलाया है आपको , पिया मेंहदी का नाम सुनते ही उस सपने से बाहर आ गई , उसने छुटकी से कहा - हा आई छुटकी इतना कहते ही अपने कमरे से बाहर निकल कर नीचे हाल में चली जाती है , वहां मेंहदी सेरेमनी की तैयारी जोरों शोरों से चल रही थी ।

पिया जो की अब नीचे हाल में आ चुकी थी मेंहदी...