...

18 views

वक्त निकल जाने पर!
निशा अभी भी समझ नहीं पा रही थी कि आकाश से अपने प्यार का इजहार कैसे करें। दिल कहता था कि कह दे आकाश से कि हाले दिल क्या है?पर दिमाग डरता था कि अगर आकाश ने उसका प्यार ठुकरा दिया तो.... उसका दिल टूट जाएगा
Author priyaprincess panwar
और यही सोच बार-बार उसे रोक देती थी और वो आकाश को कुछ कह ही नहीं पा रही थी।
आकाश और निशा एक ही आफिस में काम करते थे। वो रोज आकाश को देखती थी। लंच टाइम में भी वो छिप-छिपकर आकाश को देखती थी। निशा की सहेली गरिमा,निशा की...