...

6 views

अभिप्रेरण गौरव
शीर्षक - अभिप्रेरण गौरव

मै गौरव (उम्र - 20 वर्ष), रायपुर छ.ग. कारहना वाला हूँ| मेरे परिवार मे पाँच सदस्य है| मेरे पापा- मम्मी, मेरा छोटा भाई (उम्र - 16 वर्ष) और हमारी लाडली सबसे छोटी मेरी बहन (उम्र - 14 वर्ष)|
मेरे पापा सरकारी आॅफिसर और मम्मी ग्रहणी है| मेरे भाई- बहन अपनी स्कूली शिक्षा पूरी कर रहे थे और मेरा ये पहला साल था, काॅलेज का| हरा-भरा, खुशियो से सजा मेरा परिवार|
एक आंधी ने हमारी सारी खुशियाँ छीन ली| पापा के आफिस मे उनके ही कुछ साथ वालो ने उनके साथ धोखाधडी कर दी, और इस सबका खामियाजा पापा को भुगतना पडा| आॅफिस के काम मे हेरा-फेरी होने पर पापा के नाम का वाॅरेन्ट निकल गया और पापा को जेल हो गई|
घर की पूरी जिम्मेदारी मेरे ऊपर आ गई|...