...

3 views

प्रेम लाता हैं परिवर्तन
" सुनो तो "
उसे रोकते हुए रानी ने कहा ।

"हाँ, बोलो ना सुनतो रहा हूँ " स्नेह भरे स्वर में जय ने बोला
दर्द भरे स्वर में रानी कहने लगी,
"ऐसा ना कहो, मैं यह सुन नहीं सकती "

"अरे, तुम रो क्यों रही हो?
मैं ये कहाँ कह रहा हूँ कि तुम प्यार नहीं करती ।
मैं तो जानता हूँ कि, मेरी रानी मुझसे बहुत प्यार करती है ,
वो तो बस उसे...