"आसान"
'सत्या', छोटे शहर की मध्यम वर्गीय लड़की थी, जो दिल्ली जैसे बड़े शहर में नौकरी की तैयारी करने(कोचिंग) आयी थी।
उसके पास इतने पैसे नहीं थे कि ज़्यादा सुविधाओं वाले घर में रह सके। इंस्टीट्यूट से काफी दूर आम बस्ती में 'नेहा' ने उसे सस्ता सा किराय का घर दिलवा दिया।
कोचिंग का पहला ही दिन था। वापसी में 'सत्या' इतनी थक गयी कि आते ही पसर के सो गयी।
शाम के 6 बजे उठी तो बाहर बारिश काफी तेज़ थी। जिसके कारण विद्युत व्यवस्था भी ध्वस्त हो गई।
'सत्या' सोच ही रही थी कि यदि...