गुलगुले
मिथिला के पारंपरिक पकवान "गुलगुले"जो अक़्सर गोद भराई के अवसरों पर बनाई जाती है। जब बहू और बेटी मां बनने वाली होती है तो उसके सातवें और नवें महीने में यह रस्म निभाई जाती है। तब नई वस्त्र आदि पहनकर अच्छे से सज धज कर बेटी और बहू तैयार होती है और फिर कुलदेवी और देवता के सामने घर की बड़ी बूढी दादी...