...

3 views

बचपन
चमेली - कोई मेरे साथ नही खेलता सब मुझे चिढ़ाते हैं कि मैं गंदी हूँ । मुझ में से बदबू आती है क्योंकि मैं जुग्गी में रहती हूँ । कोई भी मेरे साथ बैठकर मेरा टिफ़िन नही खाता और कोई भी मुझझे बात भी नही करता । क्या! झुग्गी में रहना बुरी बात होती है।

यूँही सोचते खुदसे बातें करते हुए वक़्त बीतता है और चमेली की स्कूल की छुट्टी हो जाती है और वो पैदल अपने घर को जाने के लिए निकल पड़ती है।

चमेली घर पहुँचते ही...