पीपल की दो पत्तियां !
( आज सुबह पार्क में जब टहल रहा था, तो मेरी नज़र प्रकृति की इस सुन्दर स्वरुप को देखा, इनके यथास्थिति को देख इन्हें शब्दभाषीत करने का प्रयास किया हूँ )
..
ज़मीन पर पड़े दो पीपल के पत्ते
एक हरा पीला और दूसरा पत्तियों के आख़िरी पड़ाव
एक चेतना और अवचेतना से...
..
ज़मीन पर पड़े दो पीपल के पत्ते
एक हरा पीला और दूसरा पत्तियों के आख़िरी पड़ाव
एक चेतना और अवचेतना से...