ठहराव
ठहराव, जीवन का निरंतर चलते हुए एक अल्प अवधि का पड़ाव है जो आपको बिना निष्क्रिय हुए रुकने को प्रेरित करता है,जिनसे आपके दैनिक जीवनचर्या पे कोई नकरात्मक प्रभाव तो देखने को नही मिलता, लेकिन हाँ ये द्रीघकालीन अवधि मे सकारात्मकता से परिपूर्ण है|
क्या आप इस ठहराव को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहेंगे?
इन भागती फिरती, जीवन मे
ठहराव का होना इसलिए भी जरूरी है कि ये
समय समय पर आपका उचित मुल्यांकन कर सके
और आपके सवालों का ये जबाब दे सके की बीते समय मे आपने क्या खोया है और क्या पाया है|
तो यही ये ठहराव बेशक जरूरी है ...
प्रेम के कुछ हसीन पलों को अपने अंतर्मन मे समेटने के लिए उन दिनों के खातिर जब आपको जीवन का निर्वाह विषम परिस्थितियों मे करना पड़े तब ये आपको अमृत्व के समान नीर का जलपान करायेगी|
अंततः ठहराव का होना जरूरी है
अपने अतीत को वर्तमान के साथ समंजस् बैठाने के लिए जिनमे आप समय के साथ चलने की कला का विकाश करते है|
© HindiKavitaOffical
#writco #writcostorychallenge #firststory #midnightthoughts #partoflife #experience #share
क्या आप इस ठहराव को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहेंगे?
इन भागती फिरती, जीवन मे
ठहराव का होना इसलिए भी जरूरी है कि ये
समय समय पर आपका उचित मुल्यांकन कर सके
और आपके सवालों का ये जबाब दे सके की बीते समय मे आपने क्या खोया है और क्या पाया है|
तो यही ये ठहराव बेशक जरूरी है ...
प्रेम के कुछ हसीन पलों को अपने अंतर्मन मे समेटने के लिए उन दिनों के खातिर जब आपको जीवन का निर्वाह विषम परिस्थितियों मे करना पड़े तब ये आपको अमृत्व के समान नीर का जलपान करायेगी|
अंततः ठहराव का होना जरूरी है
अपने अतीत को वर्तमान के साथ समंजस् बैठाने के लिए जिनमे आप समय के साथ चलने की कला का विकाश करते है|
© HindiKavitaOffical
#writco #writcostorychallenge #firststory #midnightthoughts #partoflife #experience #share