Chapter 2 नागराज और उनसे जुडा रहस्य 💕
नागराज और उनसे जुडा रहस्य 💕
देविका के पिताजी मोहन लाल मंदीर क्यों जातें हैं?? देविका के पिताजी मंदिर जाते समय बहुत घबराए हुए और डरे हुए थे क्योंकि देविका के सवालों ने अतीत के पन्नों को फिर से देखने के लिए उन्हें मजबूर कर दिया था। वे मंदिर की तरफ जाते हुए बहुत सारी अतीत की बातें सोच रहे हैं जिनमें से एक था मोहन लाला के परममित्र नागराज की मणि का रहस्य और देविका के आने वाले भविष्य की कड़ी भी इसी राज के साथ जुड़ी हुई है। 💫💫
देविका के पिताजी मंदिर में प्रवेश करते ही यह निश्चित करते हैं कि मंदिर में कोई है तो नहीं और यह पुष्टि होने के बाद कि कोई नहीं है वह एक बड़ी सी पेंटिंग के सामने खड़े हो जाते हैं। विशाल पेंटिंग मोहनलाल के मित्र नागराज की थी। 💕
वह उस पेंटिंग की तरफ...