...

8 views

समाज की नजर
इस 2021 में ये शब्द सुनकर दिमाग में एक ही ख़्याल आता है, "निर्लज"।
बहुत अजीब लग रहा होगा क्यों ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहा हूं, अगर शायद कीमत होती इस शब्द की तो मैं इसे कौड़ियों के भाव न खरीदता और न सलाह देता।
क्योंकि यहां तो इंसान की कीमत नहीं समझी जाती वो क्या खनिज, संसाधन, धन, संपत्ति और प्यार की कद्र करेंगे। ये समाज जो दिखता है कि हां हम सब एक है, एक साथ काम करते है, ये वहीं इंसान है जिन्हें अपनी जिंदगी ये सब नसीब ही नहीं हुआ.. जब मिला नहीं...