...

9 views

इंसानियत
यह कहानी एक कल्पना है,...

मिस्टर हामिद जी जो एक 60 साल के बूढ़े व्यक्ति हैं,कहने को तो इनके परिवार में सब लोग हैं लेकिन बस नाम के ....

मिस्टर हामिद दिल के मरीज है लेकिन वो हमेशा खुश रहते हैं और लोगो को भी खुश रखने की कोशिश करते हैं...!!

वो रोज घर के बगल के पार्क में जाते हैं और वहां के पक्षियों के साथ समय बिताते हैं उनको दाना भी डालते हैं...!!

छोटे छोटे जानवर उनसे बहुत प्यार करते हैं उनका सच्चा परिवार वही थे..!!

एक बार मिस्टर हामिद को तेज दिल का दौरा पड़ा जैसे ही घर वालों को मालूम पड़ा उन्होन बस हॉस्पिटल में भरती करवा दिया और वापस घर आ गए...!!

अब 2 दिन गुजर गए पक्षियों ने जब उनको नहीं देखा तो सब उनकी खोज में निकले और फिर 2 दिन के बाद उनको मिस्टर हामिद हॉस्पिटल में मिल गए ..!!

वो जब तक हॉस्पिटल में थे तब तक पक्षी भी वहा से नहीं गए और 1 सप्ताह बाद उनके मरने के बाद भी बहुत देर तक उनके पास बैठे रहे..!!

उनके दाह संस्कार के बाद फिर वो कभी
उस पार्क में नहीं गए ...!!




© hema singh __