...

6 views

चाँदनी की दोस्ती
एक गाँव में चाँदनी नाम की एक छोटी सी लड़की रहती थी। उसे तारों से बहुत प्यार था। हर रात वह आँगन में बैठकर तारों से बातें करती थी। एक दिन, उसे एक तारा टूटा हुआ दिखाई दिया।

चाँदनी ने तुरंत अपनी झोली में उसे उठाया और घर ले आई। उसने उस तारे का ध्यान रखा, उसे पानी दिया और प्यार से बातें कीं। धीरे-धीरे तारा फिर से चमकने लगा।
तारे ने चाँदनी से कहा, "तुम्हारी देखभाल ने मुझे फिर से जगमगा दिया।"

चाँदनी ने हँसते...