मेरा वो झुमका
देखो आज मेरा वो झुमका खो गया। पूरा दिन ढूंढने पर भी नहीं मिला। अंजलि कह रही थी कि वैसे भी उसकी जोड़ी पहले ही खो चुकी है। जाने दे।
तुम्हे याद तो है ना वो झुमका?
अरे वही झुमका जिसे तुमने मेले में मेरे लिए पसंद किया था।
वहीं झुमका जो तुम्हारी मुझे दी हुई...
तुम्हे याद तो है ना वो झुमका?
अरे वही झुमका जिसे तुमने मेले में मेरे लिए पसंद किया था।
वहीं झुमका जो तुम्हारी मुझे दी हुई...