...

10 views

#onedropwater #love human #peoplearegreatbytheirwork
एक सूखा मरूस्थल था जहाँ जल की समस्या थी। वहाँ कोई घूमने के लिए भी नहीं आता। वहाँ हमेशा शान्ति रहती थी। एक वैज्ञानिक आया वो प्यास से मर गया। दूसरे खोजकर्ता को जल का अंश तक नहीं दिखा बोला यह भूमि बंजर हैं यहाँ जीवन असंभव हैं। तीसरा घरेलू कामकाजी था वो कहा नली लगाकर काफी गहराई तक पानी खींचा जा सकता है और पानी आने की संभावना है और ऐसा ही हुआ।
© Utsav Gupta (Mona)