...

6 views

एक कैंसर पेशेंट की कहानी "शून्य की ओर"
कुछ वक़्त पहले तक ज़िन्दगी सम्भाले नहीं सम्भल रही थी । और आज एक ही सवाल ज़ेहन में घूम रहा है
" ज़िन्दगी तू इतनी छोटी क्यों है ? "
किसी बड़े से हॉस्पिटल की बेड पर पड़ी हुई मैं
और मेरे आसपास हरे कपडों वाले डॉक्टर्स
मेरी नज़र ऊपर उस पँखे पर टिकी हुई है ,
कुछ और देख नहीं पा रही हूँ ।
अब तो ये हॉस्पिटल ही अपना घर बन गया है ,
आख़िर लंबे वक़्त से यहीं तो लेटी हूँ ।
सब ठीक ही तो चल रहा था ...
फिर एक दिन डॉक्टरों को ये कहते सुना कि मेरे पास वक़्त बहुत कम है ।
जब फोन की बैटरी 15 % पर आ जाती है तब हम जल्दी से उसे चार्ज पर लगा देते हैं ताकि कहीं डेड न हो जाये ।
मुझे उस 15 % बैटरी वाले फोन की तरह महसूस हो रहा है जो धीरे - धीरे शिखर से शून्य की ओर जा रही है।
मैं सोच रही हूँ कितना कुछ पीछे छूट गया ज़िन्दगी की रेस में भागते - भागते ।
जब वक़्त था तब भागती रही और अब वक़्त के पास मेरे लिए वक़्त नहीं ।
मौत को बड़े करीब से देख रही हूँ मैं |
अफ़सोस ... कि ज़िन्दगी को कभी इतने करीब से देखा ही नहीं ।
एक - एक पल बड़ी तेज़ी से गुज़र रहा है ।
मैं चाहती हूँ कि वक़्त को रोक लूँ
लेकिन आज वक़्त मुझसे दूर जाता दिखाई दे रहा है ।
एक अलग सी चहल - पहल है हॉस्पिटल के इस कमरे में आज सभी डॉक्टर्स रोज़ से ज्यादा मशरूफ़ हैं ।
कोई भी चैन से नहीं बैठा सब भागदौड़ कर रहे हैं ।
न जाने क्यों आज साँसे ज़रा रुक - रुक कर चल रहीं हैं।
मानो फोन की बैटरी 5 % पर आ चुकी हो और बार - बार अलर्ट कर रही हों कि अब डेड होने वाली है ।
सोच रही हूँ आज भाई के साथ कुछ वक़्त बिताऊँ
भाग कर जाऊँ और उन स्कूल कॉलेज वाले दोस्तों को ज़ोर से गले लगाऊं ।
इन बचे हुए पलों में पूरी ज़िन्दगी जी जाऊँ ।
कितना कुछ मिस कर दिया मैंने ।
उफ़्फ़ .. मुझे ज़िन्दगी का हर लम्हा याद आ रहा है
आज वो बचपन की यादें , वो मोहब्बत के वादे , वो मेरे मजबूत इरादे ।
ऐसा लग रहा है ये सब मेरी आँखों के सामने लाइव चल रहा है ।
धीरे - धीरे सब कुछ धुँधला हो रहा है .. शायद बैटरी डेड होने वाली है ।
अब तो ये ऊपर वाला पँखा भी नहीं दिख रहा ।
मेरी आँखें बंद हो रहीं हैं और मेरे चारों ओर सन्नाटा छा रहा है ।
मैं अब शून्य की ओर जा रही हूँ ।
ये दुनिया , ये लोग , ये दौलत , ये नाम सब कुछ यहीं छोड़ कर मैं जा रही हूँ कहीं दूर ..
बहुत दूर आसमान की ओर ।


#cancer #cancerpatient #cancersurvivor #story #life #Saloni_writes
© Saloni saradhana 😎