...

5 views

सिनेमा के झरोखे से( Chand ki dahleej)
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के गानों में चांद वाली लाइन होना आम बात है. ब्लैक एंड व्हाइट फिल्मों के बनने से लेकर आज कल बन रही फिल्मों के गानों में चांद शब्द का इस्तेमाल लेखक बखूबी करते हैं. मस्ती, प्यार और रोमांस की खूबसूरती को बयां करने के लिए चांद का जिक्र हिंदी गानों में न हो ये तो बॉलीवुड में हो ही नहीं सकता.
चाँद आकाश के आँगन की शोभा है । यह निशा रानी के माथे की चमकती बिदिया है। पूनम की रात का वही राजा है। कवियों की कल्पना उसको सुंदरता को चित्रित करने के लिए बेचैन हो उठती हैं। चाँद पर पहुँचकर मनुष्य आज अपनी बुद्धि और साहस पर फूला नहीं समाता राज कपूर और मीना...