...

19 views

रॉन्ग नंबर / wrong connection part :- 2
सामने से शर्माते हुए थोड़ी सी हिचकिचाहट से भरी हुई सोच रही थी यह लड़का भी हद है कुछ ज्यादा नहीं बोल रहा है....
ना मैं इसको जानती हूं,,, ना इसको पहचानती हूं ,, और कितनी बातें कर रहा है.....साइको है क्या....!!! पटर .....पटर...पटर....पटर....

जीत भी रॉन्ग कनेक्शन को राइट कनेक्शन कहते हुए चुप हो जाता है और फिर सोचने लगता है
है कि सामने से तो आवाज नहीं आ रही है लगता है कहीं ,फोन डिस्कनेक्ट हो गया शायद ....
थोड़ी देर वह चुप हो जाता है 2 सेकंड के बाद वह कहते हैं
हेलो.....!!!! हेलो मैम.....!!! हेलो ....!!!
आप ओन लाइन है क्या? या फोन डिस्कनेक्ट हो गया ?? ऐसा सूनकर दूसरी ओर से अवाज़ आती है..
कोमल पंखुड़ियों वाले गुलाबी होंठ,
कानों में प्यारा सा झुमका, और कान से सटा हुआ काले रंग का फोन का रिसीवर मानो जैसे कि रिसीवर भी खुश हो गया हो उस प्यारी सी लड़की की आवाज सुनने के लिए...
कम बोलने वाली लड़की की आवाज भला रिसीवर भी तरस गया कि कभी तो यह अपनी आवाज सुनाएं और मैं इस मधुर आवाज़ को सुनकर इनका संदेश पहुंचा सकूं...

जैसे ही वह अपनी आवाज में कहती है
जी नहीं फोन अभी डिस्कनेक्ट नहीं हुआ है...

जी.. वो ...! मैं सोच रही थी कि आपको मैं जानती भी नहीं हूं और आप इतना कुछ बातें कर रहे हैं यहाँ तक की मेरी प्रॉब्लम को सुनना चाहते हैं आपको ऐसा क्यों लगा कि मैं किसी प्रॉब्लम में होंगी ??मैं अपनी फ्रेंड रेखा से बात करना चाहती थी.... जैसे यह फोन लगाया तो मुझे आपकी आवाज़ सुनाई दी कौन हैं आप ???

जी मैंने आपको बताया है.. मेरा नाम जीत है ...
और मेरा नंबर है 7204..97 527.. आप चाहे तो मुझे इस नंबर पर कॉल कर सकती हैं यह मेरा नंबर है मुस्कुराते हुए जीत ने ऐसा कहा ,थोड़ा सा घबरा तो रहा था लेकिन अपनी बात को अच्छे से कहना उसे आता है...

जीत कहता है ..मैम..! वैसे आप हमेशा ऐसे ही चुप रहती है या अभी सिर्फ कॉल में चुप है????
सामने से शर्माते हुए लड़की कहती है आ.....आ... वो.....जी ......वो..मैं आपको जानती नहीं हूँ तो इसलिए थोड़ा सा मुझे अजीब सी घबराहट हो रही है और वैसे भी आप एक लड़का हैं...

मुस्कुराते हुए जीत कहता है जी मैम... ! मैं समझ सकता हूं आप बिल्कुल सही है अपनी जगह ...आपकी घबराहट कोई गलत नहीं है..

जीत सामने वाली लड़की को पूरी तरह से कंफर्टेबल फील कराते हुए कहता है अगर मैम आपको कभी भी लगे की आपको बात करने का मन है तो आप मुझे से बिना झिझकते हुए कभी भी किसी भी वक्त कॉल कर सकती हैं ...मैंने आपको अपना नंबर तो बता ही दिया है और आई होप... ! कि आपने मेरा नंबर नोट किर लिया होगा अगर नहीं किया है तो आपको नंबर फिर से बता देता हूं नंबर है 7204 ..9752

जीत भी आज कुछ खुश लग रहा था एक अलग सी चमक और मुस्कुराहट उसके चेहरे पर बखूबी झलक रही थी ऐसा लग रहा था मानो बहुत दिनों बाद वो खुश हुआ हो लगता है किसको सामने वाली लड़की की आवाज कुछ ज्यादा ही पसंद आ गई हालांकि सामने वाली लड़की ने जीत से ज्यादा बात नहीं करी...

जीत कहता है ओके बाय मैम अब हम रखे फोन जब भी मन हो तो आप बात कर सकती है ऐजे "फ्रेंड"....
सामने से वो लड़की सारी बातें सुनती है और मन ही मन मुस्कुराती हुई है कहती है यह लड़का भी ना ,, कैसा है कितना बोलता है बिना बात के ...
लेकिन इनोसेंट टाइप भी लग रहा है और फिर मन ही मन में हंसने लगती है

और हिम्मत जुटाते हुए फिर कहती है ओके जीत जी ....
अब फोन रखा जाए मौका मिलेगा तो हम दोबारा बात करेंगे मुझे आपके साथ बात करके बहुत अच्छा लगा....
तब तक के लिए बाय एंड टेक केयर .....बाय....!!

ऐसा कहकर वह लड़की फोन डिस्कनेक्ट कर देती है अब जीत मन ही मन यह सोचता है क्या कभी यह लड़की मुझे फोन करेगी ????
अरे यार मैं भी कितना बड़ा पागल हूं मैंने इतनी सारी बातें तो कर ली लेकिन उसका नाम भी नहीं पूछा कितना बेवकूफ हूँ मैं,,,, मुझे उसका नाम पूछना चाहिए था.... यार.......

ऐसा सोच कर वह थोड़ा सा उदास हो गया

बाकी की कहानी अगले भाग -३ में... 🙏🙏

written by Shalini Saklani ✍️✍️✍️



© Shalini Saklani ✍️ shaivali