...

1 views

सच्चा व्यवहार
भलमनसाहत और सद्व्यवहार ऐसे प्रबल अस्त्र हैं, जिनसे अपने कट्टर शत्रु को भी जीता जा सकता है।

एक राजा ने एक दिन ब्रह्म मुहूर्त में अनोखा स्वप्न देखा। स्वप्न में एक साधु राजा से कह रहा था - 'वत्स, कल रात तुझे एक विषैला सर्प काटेगा, जिससे तेरी मृत्यु हो जाएगी। वह सर्प अमुक पेड़ की जड़ में रहता है और पूर्वजन्म की शत्रुता का बदला लेने के लिए वह तुम्हें काटेगा।" राजा धर्मात्मा था, इसलिए स्वप्न की सत्यता पर उसे विश्वास था। वह आत्मरक्षा का उपाय सोचने लगा।


काफी सोच-विचार के बाद राजा इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि शत्रु को...