स्त्री
अगर कोई स्त्री तुम्हारे पीछे पड़ जाए और प्रेम का निवेदन करने लगे तो तुम घबरा जाओगे तुम भागोगे. क्योंकि वह स्त्री पुरुष जैसा व्यवहार कर रही है, स्त्रैण नहीं है. स्त्री का स्त्रैण होना, उसका माधुर्य इसी में है कि वह सिर्फ प्रतीक्षा करती है.
वह तुम्हें उकसाती है, लेकिन आक्रमण नहीं करती. वह तुम्हें बुलाती है, लेकिन चिल्लाती नहीं. उसका बुलाना भी बड़ा मौन है. वह तुम्हें सब तरफ से घेर लेती, लेकिन तुम्हें पता भी नहीं चलता. उसकी जंजीरें बहुत सूक्ष्म हैं, वे दिखाई...
वह तुम्हें उकसाती है, लेकिन आक्रमण नहीं करती. वह तुम्हें बुलाती है, लेकिन चिल्लाती नहीं. उसका बुलाना भी बड़ा मौन है. वह तुम्हें सब तरफ से घेर लेती, लेकिन तुम्हें पता भी नहीं चलता. उसकी जंजीरें बहुत सूक्ष्म हैं, वे दिखाई...