...

4 views

योगेश¹
योगेश ट्रेन की जनरल बोगी में बर्थ सीट पर सोया हुआ था | गाडी रूककर वापस चली तो अचानक उसकी नजर अपनी तलाकशुदा पत्नी रागिनी पर पडी | पता नहीं कब वह उसके सामने वाली सीट पर आकर बैठ गई थी | 6 साल बाद वह उसे देख रहा था | वह बहुत कमजोर हो गई थी | उसने पुरानी
सस्ती सी साडी पहन रखी थी | ना माथे पर बिंदी और ना गले में मंगलसूत्र था | तो क्या उसने अभी तक दूसरा विवाह नहीं किया | क्या अभी तक वह मेरी तरह अकेली ही है | योगेश ऐसा सोच ही रहा था कि तभी रागिनी की नजर उस पर पडीनजरे मिली तो योगेश दूसरी तरफ देखने लगा | फिर पता नहीं
योगेश के दिमाग में क्या आया कि वह सीट से नीचे उतर आया और रागिनी के पास बैठे लडके से कहा कि वह ऊपर वाली सीट पर चला जाये | लडका मान गया तब योगेश रागिनी के पास बैठ गया | बैठते ही योगेश बोला " रागिनी
कैसी हो ?"

रागिनी ने नजर न मिलाते हुए खिडकी की तरफ देखते हुए बोला कि " मैं ठीक हूँ और आप? "
योगेश बोला मैं भी ठीक हूँ और कानपुर जा रहा हूँ |त्यौहार होने के कारण रिजर्वेशन सीट नहीं मिली | इस कारण जनरल बोगी में आना पडा | तुम कहां जा रही हो ? वह बोली मैं भी कानपुर ही जा रही हूँ | आजकल माँ वही बडे भईया के पास ही है | बीमार है इसलिए मिलने जा रही हूँ | काफी देर दोनों चुप रहे |
फिर योगेश बोला " एक बात पूछूँ ?" रागिनी ने आँखों से ही पूछा क्या? योगेश संकोच करते हुए पूछा " अभी तक शादी क्यों नहीं की ?
वह कुछ नहीं बोली | मगर जब योगेश ने दोबारा नहीं पूछा तो रागिनी ने पूछा " आपने की है शादी " योगेश ने भी बिना बोले ना में गर्दन हिला दी | फिर काफी देर तक दोनों चुप रहे | मानो एक दूसरे को परख रहे थे |
डिब्बे में कुल्फी बेचने वाला आ गया था | योगेश बोला खाओगी रागिनी ने ना में सिर हिला दिया. योगेश ने रिक्वेस्ट करते हुए फिर पूछा " खा लो यार , तुम्हारे
साथ मैं भी खा लूंगा " | जानता हूँ तुम्हारी सबसे बडी
कमजोरी कुल्फी है | वह थोडा मुस्कुराई तो योगेश ने महसूस किया कि वह अपनी आँखों से बहने वाली आंसुओं को समेटने का प्रयास कर रही है | 5 साल उसके साथ रहा था ,जब वह अपने आँसुओं को समेटने का प्रयास करती थी तो ऐसे ही मुस्कुराया करती थी | योगेश दूसरी तरफ...