...

7 views

कुछ ख्ट्टे मीठे पल (part -01)
यह कहानी उत्तराखंड के रहने वाली एक लड़की की है जो अपनी लाइफ में कुछ पाना चाहती थी कुछ करना चाहती थी।
उम्र ढाई साल जब उसकी मम्मी ने उसे उसकी नानी के पास छोड़ दिया ।वो रोती रही उस दिन इस इंतजार में की उसकी मम्मी उसे वहां से ले जाएंगी पर एशा हुआ नहीं । हालांकि वो अपनी मम्मी से बहुत प्यार करती थी और जो उसका प्यारा सा chota sa bhai tha उससे भी पर इन दूरियों ने सायाद कही ना कही उसके मन में ये डाल दिया था कि वो बस लड़के को चाहते है उससे ही प्यार भी करते हैं मुझसे नहीं।