...

7 views

इंतजार…❤️
सुनो…
हां तुम… तुमसे ये,
कभी कहा नहीं पर आज .. कहती हूं !
I love you…Jaan
न जाने क्यों जरूरी हो तुम मेरी जिंदगी में
यूं तो हजारों लोग हैं मेरी जिंदगी में
पर तुम सबसे ज्यादा खास हो,
कभी किसी से कुछ कहा नहीं
कभी किसी की सुनी नहीं !
पर अब तुम कुछ भी कहते हो
तो करने को दिल तैयार हो जाता है !!
जाने क्यों इतना जरूरी हो,
तुम मेरे लिए ?

बेवजह तो नहीं हो तुम मेरी जिंदगी में
कोई तो वजह है जो इतने करीब हो!
हो मिलो दूर पर दिल...