झुग्गी-बस्तीे में दिवाली......
रोहन नाम का एक लड़का था, जो अपनी माँ के साथ झुग्गी में रहता था। उसके पिता की मृत्यु हो चुकी थी और माँ अकेले ही उसे पाल रही थी।दिवाली के अवसर पर उन्होंने अपने ठेकेदार की पत्नी के दिए के पुराने कपड़े पहने थे और रोहन के लिए भी उनके बेटे के पुराने कपड़े लाई थी। वे बेशक पुराने थे पर फटे नही थे मां उसी में बोहोत खुश थी।
दिवाली की रात, रोहन ने अपनी माँ से कहा, "माँ, कितनी बुरी बात है न कि मैं दिवाली के लिए कुछ...
दिवाली की रात, रोहन ने अपनी माँ से कहा, "माँ, कितनी बुरी बात है न कि मैं दिवाली के लिए कुछ...