...

12 views

निक्कू chapter no.20
प्रैक्टिकल एग्जाम आ गया हर बार के तरह इस बार भी मैंने निक्कू को प्रैक्टिकल मैं मदद की ,निक्कू पर मुझे गुस्सा भी आ रहा था कि वो अब पढ़ नही रही थी पहले की तरह न जाने खुद मैं उलझी रहती थी या उसका
मन कहि ओर लग रहा था,मैं फिर भी उसे समझाता यह पढ़ने के लिए पर वो पढ़ती ही नही थी,
प्रैक्टिकल भी बीत गया,इधर चुनाव भी आ गया था सब कुछ एक साथ हो रहा था लेकिन अच्छा भी लग रहा था,
एग्जाम भी बीत रहे थे और इधर हम परेशानियों से गुज़र रहे थे कि रूम कब मिलेगा, इसमें केशव भी आगे बढ़ के मदद कर रहा था क्योंकि उसे भी लेना ओर हमारे साथ रहना था
बहोत से परेशानियों के बाद आखिर मैं हमने घर ढूंढ ही लिए ओर एग्जाम खत्म होने के बाद हमे जाना था ,पर आंख मैं एक नमी थी कि निक्कू से दूर जा रहा हु होस्टल मैं तो जब चाहते उसे देख लेते थे जब भी उसे फ़ोन करते और इसके रूम के नीचे मैं ओर वो ऊपर से ही हाथ दिखाती ओर हम जब भी चाहते उस से मिल सकते थे पर होस्टल के बाहर जाने के बाद ये बहोत कम होता फिर भी मजबूरी ही ऐसी थी कि जाना पड़ा,पर हमारी दोस्ती और मेरी मोहब्बत बढ़ते ही जा रही थी,
ओर वो दिन भी आ ही गया जब हम होस्टल से जा रहे थे ओर हमारा एग्जाम भी खत्म हो चुकी थी मन मे एक उमंग ओर खुसी थी कि हम आज़ाद है अपनी उस दुनिया से जहा हम कैद थे,,
सबको घर भी जाना था हम घर मैं आ गए,,हमने रात को मैग्गी बनाया ,ओर सुबह होते ही सब अपने घर चले गए और मैं भी निकल गया,,
निक्कू भी चली गई घर वेसे भी एग्जाम खत्म हो चुकी थी,
ओर छुट्टीयां भी शुरू हो गयी थी इस बार 1 महीना का मिला था छुट्टीयां ,पर मुझे आज तक नही समझ आया
की इस बार निक्कू मुझे ब्लॉक कर के घर गयी बोली आऊंगी तब खोल दूंगी,जबकि उसने किसी दोस्त को नही किया पर मुझे किया वो बात मुझे आज भी मन ही मन रुला देती है कि मेरी इतनी अछि दोस्त होकर उसने मुझे ब्लॉक कर दिया अगर वो कह देती की मैसेज मत करो तो मैं नही करता पर उसने थोड़ा सा भी भरोसा मुझ पर नही जताया और मुझे ब्लॉक मर दिया वो भी मैं सहन कर गया और आखिर मैं मैं घर चला गया।
1 महीने बाद कॉलेज फिर से शुरू होने वाले थी।।
अब मैं नए घर मे था मेरा रूम पार्टनर कृष्णा था ,राकेश,राम ओर अमनदीप,ओर हम 2 ईयर मैं आ गए थे
नई जिंदगी नए लोग जुड़ने वाले थे और कुछ ऐसे दोस्त भी आने वाले थे जो कि दोस्त तो थे ही पर वो अब मेरे से जूनियर्स हो चुके थे,,
कहानी का दूसरा भाग शुरू होने वाला था।