...

16 views

sweet and simple
था एक लड़का
बड़ा ही शरीफ
बहुत ही होनहार
करता था वह अपनी बेस्ट फ्रेंड से प्यार
इजहार का था डर उसे
कि कहीं वह खफा ना हो जाए
हर बात वह अपनी फ्रेंड से शेयर करता
पर ये बात वह किसे बताएं
पर उसकी एक आदत थी
जो ले आई आफत थी
वह रोज डायरी लिखता
जिसे वह सब से छुपा कर रखता
कहीं कोई पढ़ना ले
इस बात से उसे बहुत डर लगता
उसी डायरी में उसने
अपने दिल की हर बात लिखी
जो एक दिन उस लड़की के हाथ लगी
लड़की ने डायरी खोली
और उसे उसकी फोटो देखी
उसने पूरी डायरी पढी
फिर उसे वहीं रख घर चली गई
गया था वह कहीं...