...

27 views

2 jigari yaar
# 2 jigri yaar

वैसे ये बात मैं किसी से share तो नहीं करना चाहती थी लेकिन अब जब बात चाय पे आ ही गई है तो क्यूं न यादें ताजा कर ली जाये...ये कहानी है अंशु और शिखा की 2 jigri yaar - aisa shikha ko lagta tha
दूसरे दिन सुबह शिखा का exam था अंशु से उसकी रात को ही बात हो गई थी उसने कहा था कि वो सुबह exam center छोड़ने जायेगा
सुबह शिखा उठी तैयार हुई और अंशु को Call किया
अंशु अभी भी सो रहा था Call pick किया और बोला हाँ बस निकल रहा हूँ पर शिखा समझ गई थी कि वो अभी भी सो रहा है
इसलिए उसने 10 minute बाद फिर से Call किया
उधर से अंशु बोला बस बाबा निकल गया
वो शिखा के घर के पास पहुंचा और Call करके बोला आजा मैं आ गया
वो गई और दोनों bike पर बैठकर निकल गये
वो चिल्लाई अगर मैं late हुई ना तो देख फिर
वो बोला अरे चुड़ैल tension मत ले अभी पहुंच जायेंगे
थोड़ी दूरी तय करने पर वो बोला चल GPS चालू कर आगे का रास्ता नही मालूम मुझे
शिखा ने GPS on किया और रास्ता बताने लगी
Right turn लेने के लिए navigation ने 800 meters पहले से ही vehicle को wrong side लेने के लिए indication दिया but हम तो हम हैं shikha बोली चल यार अपने तो आगे से लेंगे ये तो पागल है यहीं से लेने को बोलरी है
पर जब दोनों वहाँ पहुँचे तो देखा वहाँ right turn लेने के लिए कोई space नहीं है
शिखा जोर से हँसने लगी और अंश ने tont मारते हुए bike U turn ली कहा हाँ ईक तू ही तो समझदार है इस दुनिया में
दोनों center पहुंचे देखा अभी तो बहोत time बाकी है
वो बोला कुछ खाके आई है?
वो बोली हाँ बस एक apple खाया था
वो बोला चाय पिनी है?
वो बोली हाँ चल
दोनों bike पर बैठे और चाय की थड़ी ढूंढने निकल गये
क्यूंकि शायद दोनों को ही Street tea पंसद है
एक पोहे की छोटी सी stall दिखी वो लोग वहाँ रुके और 2 plate पोहे की बोल दी
अंश ने अपनी plate फटाफट खत्म कर दी
पर शिखा से खत्म नही हो रही थी तो उसने अंशु से request की
Please खाले क्यूंकि वो खाना waste करने के सख्त खिलाफ है
तो अंश ने खाया उसके साथ खाया और पोहे वाले से पुछा भईया से पुछा कहीं आसपास चाय मिलेगी? तो उसने कहा हाँ सामने वाली गली में
दोनो वहाँ गये दो चाय ली और बतियाते हुए पीने लगे चाय tasty भी थी और सकोरे(mitti ka glass) में थी तो कुछ और ही समां बांध रही थी मौसम भी कुछ खूबसूरत सा हो गया था (अगर दोनों ऐसी situation में एकबार ओर मिल जाते तो उनके दिलों में प्यार की घंटियां बजे ही जाती शायद) चाय खत्म की और center के लिए निकल गये अंश ने शिखा को drop किया और घर के लिए निकल गया शिखा मन ही मन काफी खुश थी पर उसे क्या पता था यह उनकी आखिरी चाय और आखिरी मुलाकात थी।