...

13 views

गलतियां
गलतियों का होना भी जीवन में है जरूरी
बिन गलतियों के हमारी शिक्षा भी कहां होती पूरी

यदि जीवन में होगा गलतियों का अभाव
तो सफल होने पर कैसे आएगा समाज पर प्रभाव

जब होगी नहीं कोई समस्या तो कैसे होगा निदान
गलतियों का है सीखने में बहुत महत्पूर्ण स्थान

गलतियां ही तो है जो हमारी कमी बताती है
जीवन को नए तौर तरीकों से सजाती है

कुछ गलतियां बनाती है जीवन में कोई महत्वपूर्ण याद
कभी गलतियां सिखा जाती है कोई प्यारी सी बात

गलतियों का मत करिए कभी तिरस्कार
गलतियों से ही आता है जीवन में सुधार

बिन गलतियों के जीवन के ये कहानी है अधूरी
गलतियों का होना भी जीवन में है जरूरी


#lifequotes #mistakes
© Ek Baat Bolu( अपर्णा तिवारी)