...

4 views

Voter I'd
कहानी का आरंभ घर के हॉल से शुरुवात होती है । दोनों भाई एक दूसरे से बातचीत करते हुए वोटर कार्ड के सम्बंधित :-

बिट्टू :- ओ बड़े भैया कहाँ जा रहे हो, कुछ बोला था आपने भूल गए हो क्या ?
सिट्टू :- हाँ ऑफिस जाने का तैयारी कर रहा हूं, क्या हुआ कुछ बोला था क्या मैंने याद नहीं आ रहा है !
बिट्टू :- भूलने का बीमारी अब तक गया नहीं आपका, आपने खुद बोला था की तेरा 18 वर्ष पूरा हो जाएगा तो वोटर लिस्ट में नाम चढ़वा दूंगा !
सिट्टू :- अच्छा अच्छा ! अब याद आया काम के चक्कर में मैं भूल जाता हूं कभी कभी । याद दिलाने के लिए धन्यवाद बिट्टू , डॉक्यूमेंट्स याद है ना क्या क्या चाहिए !
बिट्टू :- हाँ बड़े भैया सब याद है मुझे, 1. आयु प्रमाण पत्र, 2. पता प्रमाण पत्र और 3.एक पासपोर्ट साइज़ फोटो ।
सिट्टू :- वाह छोटे सब याद रखे हो शाबाश ।
बिट्टू :- हाँ तो याद नहीं रहेगा क्या वोटर लिस्ट में नाम जो जुड़वाना है !
सिट्टू :- अच्छा चलो चलो जल्दी मेरा लेट हो रहा है ऑफिस के लिए, चलते चलते बात करते है !
दोनों भाई चलते चलते एक दूसरे से बातचीत करते हुए :-
बिट्टू :- अच्छा भैया एक बात पूछना था वोटर आईडी कार्ड और आधार कार्ड लिंक हो रहे है क्या?
सिट्टू :- सुना तो मैं भी हूं छोटे लेकिन अभी समय है । अभी फिलहाल नाम तो चढ़वा लो ।
दोनों भाई प्रज्ञा केंद्र पहुंचते हुए !
सिट्टू:- आ गए आखिर कार प्रज्ञा केंद्र, भैया को अपना डॉक्यूमेंट्स दो जल्दी ।
बिट्टू :- देता हूं भैया इतना हड़बड़ाते क्यों हो, जानते हो ना
हड़बड़ाने से काम गड़बड़ाता है !
सिट्टू :- हाँ छोटे जानता हूं, लेकिन ऑफिस के लिए लेट हो रहा हूं ,फिर तुझे छोड़ना भी तो है घर तक ।
बिट्टू :- हाँ बड़े भैया 5 से 10 मिनट रुकिए ना हो जाएगा ।
सिट्टू :- ओके ठीक है छोटे !
बिट्टू :- ओ बड़े भैया मेरा फॉर्म सबमिट हो गया, मैंने पहला पड़ाव पार कर लिया ।
सिट्टू :- शाबाश छोटे ! एक बात बताओ ये पहला पड़ाव क्या है और कितने पड़ाव होते है ?
बिट्टू:- चलते चलते बात करे बड़े भैया नहीं तो आपका लेट हो जायेगा !
सिट्टू :- ठीक है छोटे ! चलते चलते बात करते है, बताओ फ़िर पहला पड़ाव के बारे में और कितने पड़ाव होते है उसके बारे में भी।
बिट्टू:- ठीक है तो सुनिए ! बड़े भैया तीन पड़ाव होते है । उसमें से पहला (1) पड़ाव ये है कि Form 6 apply करना । दूसरा (2) पड़ाव ये है की voter list में अपना नाम ओर बूथ चेक करना और तीसरा (3) पड़ाव तो आप जानते ही होंगे ।
सिट्टू :- हाँ छोटे ये कैसे भुल सकता हूं , चलो एक साथ बोलते है ।
बिट्टू और सिट्टू एक साथ बोलते हुए :- आओ मिलकर वोट करे लोकतंत्र को मज़बूत करे ।
© Mr. आनंद 😊