मध्यमवर्गीय…हम-तुम
सफ़रनामा
मध्यमवर्गीय…हम-तुम
आज अलसुबह उठकर बाथरूम की और दौड़ पड़ा, नहा-धोकर ताज महल जो जाना था अपने पर्यटकों के साथ…सो इसी उहापोह में दातून की ट्युब उठाई और दातून बुरुस ( ब्रश) पर लगाते हुए लगा दांत माँजने…अभी दांतों पर दो-चार रिग्गे ही मारे होंगे की नज़रें सीधे मंजन की ट्युब पर गई।
देखा तो पाया कि ट्युब बिलकुल ख़ाली होकर गोल गुलगंडी सी हो गई थी सो लगा की अब इसे डस्टबीन में डाल कर सेवा मुक्त किया जा सकता है। दंतमज्जा करते हुए हाथ ने थोड़ा सा ब्रेक लिया और ट्युब को उठाकर कर डस्टबीन में फेंकने लगा…अभी हाथ...
मध्यमवर्गीय…हम-तुम
आज अलसुबह उठकर बाथरूम की और दौड़ पड़ा, नहा-धोकर ताज महल जो जाना था अपने पर्यटकों के साथ…सो इसी उहापोह में दातून की ट्युब उठाई और दातून बुरुस ( ब्रश) पर लगाते हुए लगा दांत माँजने…अभी दांतों पर दो-चार रिग्गे ही मारे होंगे की नज़रें सीधे मंजन की ट्युब पर गई।
देखा तो पाया कि ट्युब बिलकुल ख़ाली होकर गोल गुलगंडी सी हो गई थी सो लगा की अब इसे डस्टबीन में डाल कर सेवा मुक्त किया जा सकता है। दंतमज्जा करते हुए हाथ ने थोड़ा सा ब्रेक लिया और ट्युब को उठाकर कर डस्टबीन में फेंकने लगा…अभी हाथ...