...

11 views

कुछ तो बदल गया
यादों की एक धुंधली सी तस्वीर,
आज थी आंखों में मेरी
एक याद पुरानी सी दिल को,
सुकून दे रही थी तेरी
आज फिर से उसी जगह,
जाने का मिला मौका
जहां से शुरू हुआ था,
हमारा सफर अनोखा
सोचा करू तुझे, एक कॉल, है कहां तू
पूंछू मै हमेशा की ही तरह, तेरा हाल
पर आज दिल की, ये हिम्मत ना हुई
खुद में ही थी, बस मै खोई
जैसे जैसे मै रास्ते पर, आगे बढ़ती गई
यादों की वो तस्वीर, और साफ होती गई
था ये वही रास्ता,
जहां सालो पहले एक सफर
हमने हमेशा साथ में, तय था किया
पर अब बाते, गई सब बदल
तुम्हारी ही गली से, बिना तुमसे
मिले मै, आज गई निकल

© Ek baat bolu (अपर्णा तिवारी)