...

31 views

Three an half day
ट्रेन में यात्रा कर रही एक लड़की को अचानक उसके फ़ोन की घंटी बजती सुनाई देती है,उसका एक्सप्रेशन खुशी और हताशा का बहुत ही सख्त मिश्रण है...
उसकी भावनाएँ जैसे "मुझे फ़ोन उठाना चाहिए या नहीं",
मैं पिक करूँ या नहीं !?
( यह उसके पिता से कॉल है )कॉल की घंटी बजनी बंद हो गए.
कॉल फिर से बजता है,ट्रेन में बैठे सब लोगो की नज़र उसकी ओर देखती हे,इस बार कॉल उसके प्रेमी का था वो कॉल उठा लेती ही और बात कर ही रही होती हे की उसके पिता का कॉल आता हे,वो घबराकर प्रेमी का कॉल काट देती है और उसके पिताजी को कॉल करती हे.
( यह सब घटना के बारे में जान ने के लिए हमें कुछ घंटो पीछे जाना होगा )
35 साल पुराना बड़ा एक घर है जिसके अंदर एक छोटा सा परिवार रहता हे जिसमे एक माँ की कमी हे बाकि परिवार में एक पिता( 51 साल)हे उसके दो बच्चे हे बड़ा बेटा पृथ्वी (25 साल)और छोटी बेटी विभा( 20 साल ) विभा का बर्ताव आज थोड़ा अलग है,
( भाई पृथ्वी उसे खाने पर बुलाता है पर वो जा नहीं रही.)
विभु खाना लग गया है... चलो खाना खानेपर,वो जा नहीं रही,वो अपने बैग में कुछ सामान पैक कर रही हे ( पिताजी उसके कमरे में जाते हैं उसको खाना खिलाने के लिए )
पिता : विभु खाना खाने चलो .
विभा : भूक नहीं हे .
पिता : क्या हुवा हे और यह कहाँ जाने की तैयारी हे!?
विभा : (हिचकिचाते हुवे) में अपनी सहेली के यहाँ जा रही हूँ.
पिता : पर ऐसे अचानक क्या हुवा हे!! कुछ बतावो बेटा कोई प्रॉब्लम है?
विभा : कुछ नहीं बस थोड़ा घूमने का मन हुवा हे और कितने दिनों से अपनी सहेली से मिली नहीं हूँ तो मिल कर आजावूंगी.
पिता : ठीक है पर जाने से पहले अपनी सहेली से मेरी बात करवा दो.
विभा : ठीक हे. (प्रिया को कॉल करने से पहले उसको टेक्स्ट कर देती हे की वो तुम्हारे घर आने वाली हूँ मेरे पिता से बात कर लो )
विभा प्रिया को कॉल कर रही हे... ( प्रिया पर कॉल जा रहा है )
प्रिया फ़ोन उठाती है और विभा के पिता से बात करती हे , प्रिया से बात कर के विभा के पिता की जो टेंशन थी वो थोड़ी कम होती है और वो विभा को प्रिया के घर जाने की परमिशन दे देते हैं...
to be continued...
#vrajeshvarigamit
#storytelling