...

14 views

✍🏾✍🏾 दोस्त ✍🏾✍🏾Part_2✍🏾
और फिर मैडम जी फुल तेजी से चली गई....
अब आगे की कहानी...
शाम हुई रिकी के पापा जी घर आए तो
सभी खाना पीना हो गया तो रिकी की माता जी ने
रिकी के पापा को बोला की आज मैडम जी आई थी
और बोल रही थी इसको कब तक घर रखना है
इसका सकूल में दाखिला करवाओ इतना बड़ा हो गया है
तो पापा ने बोला की ठीक है जाओ कल और इसका दाखिला करवा दो तो माता जी बोली की ठीक है
तो उधर रिकी ने खाना तो खा लिया था
लेकिन उसे वो हजम नहीं हो रहा था बातें सुनकर
रात में ख़्वाब भी यही आते रहे की अब रोज जल्दी उठना पड़ेगा सकूल जाना पड़ेगा खेलने को समय कम मिलेगा और मैडम भी आई थी ख़्वाब में रिकी तूं तो अब गया बेटा 😂😂
फिर अगली सुबह को रिकी को माता जी अपने साथ स्कूल में ले गई और उसका दाखिला करवा दिया
और वो बाली मैडम जी जो मोहल्ले में आई थी वो मिली रिकी को
और रिकी को देखकर मुस्कुराई और बोली आयो बेटा जी
मुझे तुम्हारे आने का इंतजार था
तो रिकी भी कोनसा कम था वो भी बोला मैडम जी
इसमें मेरा क्या कसूर था वो तो आपके और भैंस के बीच की बात थी 😂
बस फिर क्या रिकी खतम टाटा बाय_बाय टाटा 😂🤕😂
फिर रिकी और माता जी घर चले गए
तो फिर एक नया दिन नई सुबह और रिकी का स्कूल का पहला दिन स्कूल पहुंच गए जनाब सभी छोटे छोटे 5 साल 6 साल के बचे शोर शराबा पूरी क्लास में
रिकी भी बैठा हुआ है और एक नए बच्चा आया है क्लास में उसी दिन
उसका नाम है मनुज क्लास में आते उसका और रिकी का झगड़ा 😡😤हो गया
झगड़े की वजह थी कि यहां मैं बैठूंगा यहां मैं बैठूंगा
और थोड़ी देर धका मुक्की🤕 के बाद दोनो की दोस्ती हो गई 🫂
आगे कहानी बाकी है.........!
#Mrcb_Vicky
#mrcb_vicky #vicky_indorewala #deadpoet✍️Vicky #alreadybroken #painfulmemories #WritcoQuote

© Vicky_Indorewalaa