प्यार और पसंद
certificate और land के सहारे सम्बन्धों का आंकलन बंद करो, अगर यहीं से प्यार की शुरूआत होती तो तमाम लङके और लडकियाँ एक ही स्थान पर होते, प्यार तो दो लोंगो के अन्तर्मन में उठी एक भावना है न कि कोई चिंगारी, गर आपने प्रणय की चिंगारी लगा रखी है तो उसे बदल लो क्यूँकि...